घोटाला मामले में 7 लोगों पर FIR दर्ज की खबर सुर्खियों मे है

बसना -/ घोटाला मामले में 7 लोगों पर FIR दर्ज की खबर सुर्खियों मे है ?

महासमुंद। जिले की पिरदा सहकारी समिति में किसानों से खरीदे धान, बारदाना के रखरखाव व भंडारण में 4 करोड़ 44 लाख 65 हजार 510 रुपए का घोटाला मामले में 7 लोगों पर FIR दर्ज किया गया है। मिडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस इस मामले में आरोपियों का नाम बताने से परहेज कर रही है।

बता दें कि इस समिति में खरीदी से 17 हजार 210 क्विंटल धान का स्टॉक कम मिला था। साथ ही धान की 65 हजार 467 बोरियां कम पाई गई थी। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ करीब 3 साल बाद बसना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जानकारी मिली है कि न्यायालय के आदेश पर बसना पुलिस ने पिरदा सहकारी समिति में साल 2021 को हुई गड़बड़ी की शिकायत पर धारा 153, 3 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।

ऑडिटर की जांच में हुआ खुलासा
दरअसल यह मामला 2020 -21 का है और शिकायत है कि धान खरीदी करने वाली समिति में धान के बोरों का रख-रखाव और बरदानो के हिसाब किताब में भारी गड़बड़ी की गई। इस दौरान जिला विपणन अधिकारी द्वारा नियुक्त सरकारी अमले और फिर सहकारी समिति के तत्कालीन पदाधिकारियों और कर्मियों द्वारा अफरा-तफरी की गई। जिसकी शिकायत पर जिला विपणन अधिकारी ने अपने कार्यालय के दो ऑडिटर्स को जांच की जिम्मेदारी सौंपी।

Exit mobile version