रामायण के व्यास दिनेश की हृदय घात के अचानक मौत

गसवानी क्षेत्र में दौडी शोक की लहर

जिला ब्यूरो महेश कुशवाह मो. 7415167495
विजयपुर
गसवानी गांव की धरोहर कोटरी वाले के अनन्य भक्त श्री स्व श्री दिनेश व्यास जी हृदय घात के कारण अचानक मृत्यु हो गई है। उन्होने अपना पूरा जीवन हनुमान जी की सेवा में बिताया है। साथ ही रामायण के व्यास और मर्मज्ञ ज्ञाता भी थे सरल सहज स्वभाव से जाने वाले व्यास जी महाराज के जाने से समस्त गांव और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

Exit mobile version