आगे बढ़ते कदम अभियान के तहत सिंहपुर पुलिस ने पकड़ी गांजे की खेती

सतना। पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देश पर एसडीओपी नागौद विदिता डागर(आईपीएस) के द्वारा नशे के विरुद चलाए जा रहे *आगे बढ़ते कदम* अभियान के तहत सिंहपुर पुलिस ने पकड़ी गांजे की खेती। सिंहपुर थाना प्रभारी शैलेन्द्र पटेल ने पुलिस बल के साथ कढमानू में लगे 20 गांजा के पौधे जप्त कर एक आरोपी गिरफ्तार किया।पकडे गए आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज।

Exit mobile version