अपना दल (कमेंराबादी) और एआई एमआई एम में गठबंधन

पल्लवी पटेल ने असदुद्दीन ओवैसी के साथ किया गठबंधन सपा की बढ़ेगी मुश्किल

यू पी लोकसभा चुनाव में पल्लवी पटेल की पार्टी अपना दल (कमेराबादी) और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआई एमआई एम ने गठबंधन कर ली है। आज दोपहर 2:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस है इसी दौरान सीटों के बंटवारे का ऐलान कर सकते हैं। पल्लवी पटेल ने सपा के वोट बैंक में सेंड लगाने की मानो पूरी तैयारी कर ली है। उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी के साथ गठबंधन किया है। 2024 का लोकसभा चुनाव पल्लवी पटेल समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर ही लड़ना चाहती थी। वह फूलपुर, मिर्जापुर और कौशांबी जैसी सीटों की उम्मीद कर रही थी लेकिन माना जाता है कि अखिलेश यादव ने मिर्जापुर सीट पर उम्मीदवार उतार कर अपना रुख स्पष्ट कर दिया था। फरवरी माह में दोनों दलों के बीच मतभेद देखे गए थे। अखिलेश यादव के लिए ईस्टर्न यूपी में मुश्किलें हो सकती है। जहां फूलपुर, मिर्जापुर और कौशांबी जैसी सीटों पर पल्लवी पटेल की पार्टी की अच्छी पकड़ मानी जाती है।

Exit mobile version