शहीद नरपतसिंह के नाम से केलावा उच्च माध्यमिक विद्यालय का हुआ नामकरण

ग्राम पंचायत केलावा की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का नामकरण शहीद नरपतसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय होने पर ग्रामीण में खुशी की लहर छा गई है पिछले लम्बे समय से ग्राम पंचायत केलावा के ग्रामीणों की मांग थी कि 1971 में हुऐ भारत पाक युद्ध में केलावा के नरपतसिंह दुश्मनों से लोहा लेते हुए 15 दिसंबर 1971 को इस मादरे वतन के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी थी लेकिन भविष्य में ओर मौजूदा पीढ़ी को ये जानकारी भी नहीं थी की हमारी सफों से निकल कर एक शख्स मुल्क की हिफाजत करते हुए शहीद गया है वसुंधरा राजे की सरकार में सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजोर ने मुल्क की हिफाजत करते हुए राजस्थान के जितने भी फौजी शहीद हुए थे उन सबको याद करने के लिए उनके घर घर जाकर के एक कार्यक्रम का आयोजन करवाकर शहीदों को याद किया इसी क्रम में जब प्रेम सिंह बाजोर का काफिला ग्राम पंचायत केलावा पहुंचा तो युवा पीढ़ी को पता चला कि हमारे पास भी फख्र करने के लिए एक शख्सियत मौजूद है जिनका नाम था नरपत सिंह भाटी कार्यक्रम में प्रेम सिंह बाजोर ने शहीद नरपत सिंह का स्टेचू स्मारक बनाने की घोषणा की जिनका स्टेच्यू स्मारक उन्होंने केलावा में बनवा दिया और तब से लेकर आज तक ग्रामीण केलावा मुख्यालय की उच्च माध्यमिक विद्यालय का नामकरण शहीद नरपत सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करवाने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे स्थानीय विधायक महंत प्रताप पुरी महाराज की जानकारी में आने पर महंत प्रतापपुरी महाराज ने शिक्षा विभाग को निर्देश देकर के शहीद नरपत सिंह के नामकरण की अनुशंसा की जिसको शिक्षा विभाग ने कार्यवाही अमल में लाकर के स्कूल का नामकरण शहीद नरपत सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केलावा कर दिया ग्रामीणों के लम्बे संघर्ष के बाद मिली सफलता को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह है ग्रामीणों ने विधायक महंत प्रताप पुरी महाराज का धन्यवाद अदा किया

Exit mobile version