फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी कर रहा शिक्षक

जिला संवाददाता

फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी कर रहा शिक्षक

25 साल बाद बर्खास्त

 

बस्ती । 25 साल से फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी कर रहे एक शिक्षक को बीएसए ने बर्खास्त कर दिया । वह सहायक अध्यापक पद पर उच्च प्राथमिक विद्यालय मरवटिया परशुरामपुर में तैनात था ।बीएसए अनूप कुमार ने बताया कि सहायक अध्यापक अनिल कुमार गुप्ता के खिलाफ फर्जी प्रमाणपत्र से नौकरी हासिल करने की शिकायत मिली थी । इस मामले की जांच कराई गई तो शिकायत सही पाई गई । बताया कि अनिल कुमार गुप्ता ग्राम मगहर जिला संतकबीर नगर का रहने वाला है । शिकायत मिली थी कि इनका बीटीसी प्रमाणपत्र फर्जी है । संबंधित शिक्षक वर्ष 1999 में अंतर जनपदीय स्थानांतरण से जिले में कार्यभार ग्रहण किया था । बीएसए ने बताया कि संबंधित शिक्षक पर प्राथमिकी दर्ज कराने तथा वेतन वसूली के निर्देश दिए गए हैं

Exit mobile version