नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ की हुई पूर्णाहुति Gorakhpur Bureauगोरखपुर ब्यूरो Updated Fri, 29 Mar 2024 11:49 PM IST Nine day Vishnu Mahayagya completed Reactions सिद्धार्थनगर। शहर के अटल नगर वार्ड के पिपरा पांडेय मोहल्ले में नौ दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ की शुक्रवार को पूर्णाहुति हुई। इससे पहले महायज्ञ के दौरान संगीतमयी श्रीमद भगवत एवं श्रीराम कथा का आयोजन हुआ। समापन कार्यक्रम में भगवान राम के राज्याभिषेक के अवसर पर सनातन वीर सम्मान संगठन का प्रमाण पत्र एवं अंग वस्त्र देकर व साफा बांधकर सभी विप्र, पंडित, आचार्य को सम्मानित किया गया। ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम नारायण चौबे ने कहा कि इस तरह के आयोजन से सनातन धर्म का परचम हमेशा लहराता रहेगा। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज सनातन धर्म का ध्वजवाहक होता है। आयोजक एवं जिलाध्यक्ष सुधीर पांडेय उर्फ फरसा बाबा ने बताया कि समापन के दौरान भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक बहुत धूमधाम से मनाया गया और भंडारा में सभी लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष विनोद उपाध्याय, समिति के अध्यक्ष देवनारायण पांडेय, राज पांडेय, दुर्गेश पांडेय, राजेंद्र प्रसाद पांडेय, देवेंद्र, मनो, सुखदेव, मोहन, विकास, गिरीश व सुनील मौजूद रहे। संवाद Trending Videos अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें विज्ञापन खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें। खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं? हां नहीं ये भी पढ़ें… प्रतीकात्मक तस्वीर सोना हुआ सबसे महंगा: जीएसटी के साथ 70 हजार रुपये, मार्च में ही छह हजार रुपये प्रति 10 ग्राम रिटर्न Lucknow 30 Mar 2024 Siddharthnagar News: जीबीसीए ने बांसी को पांच विकेट , जनसांख्यिकीय लाभांश के लिए युवा आबादी को कुशल बनाना जरूरी Opinion 29 Mar 2024 Ajab Gajab: दर्जनों कपड़े पहनकर यात्रा करने का ये जुगाड़, जानकर हैरान हो जाएंगे आप Ajab Gajab: दर्जनों कपड़े पहनकर यात्रा करने का ये जुगाड़, जानकर हैरान हो जाएंगे आप FIRKEE Siddharthnagar News: छुट्टियों के बाद कॅरियर संवारने में जुटे विद्यार्थी Siddharthnagar 29 Mar 2024 Siddharthnagar News: बीआरसी पर पहुंचीं किताबें, एक अप्रैल से होगा वितरण Siddharthnagar 29 Mar 2024 अमर उजाला की खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.