कॊटा में राजस्थान दिवस पर आज गायक मुख्तयार अली देगे प्रस्तुति

कोटा से मयूर सोनी की रिपोर्ट

राजस्थान दिवस पर आज शाम को 7 बजे किशोर सागर तालाब स्थित बारहदरी में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक विकास पांड्या ने बताया कि जिला प्रशासन नगर विकास न्यास एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में म्यूजिक हिंदी इवनिंग कार्यक्रम की श्रृंखला में ख्यात नाम सूची गायक मुख्तियार अली प्रस्तुति देंगे

 

Exit mobile version