कटनी की जीवन रेखा को स्वच्छ बनाने के लिए मानव श्रृंखला के साथ नौनिहालों ने चलाया स्वच्छता अभियान….
संवाददाता विक्रांत निगम कटनी न्यूज
कटनी न्यूज
कटनी की जीवन रेखा को स्वच्छ बनाने के लिए मानव श्रृंखला के साथ नौनिहालों ने चलाया स्वच्छता अभियान……….
कटनी की जीवन रेखा कहीं जाने वाली कटनी नदी को स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त बनाने के उद्देश्य से कटाए घाट, कटनी में पर्यावरण संरक्षण समूह विज़न के सदस्यों के द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर तीन घंटो तक नदी से कचरा निकालकर संग्रहण वाहन में एकत्रित किया गया। विभिन्न विद्यालयों के 30 से अधिक छात्रों के द्वारा दो श्रृंखलाएं बनाई गई एवं तसलों की सहायता से प्लास्टिक एवं अन्य सामग्री को सीढ़ियों से ऊपर तक पहुंचाया गया, मंदिर में आ रहे श्रद्धालु एवं अन्य आम जनों ने भी कुछ समय अपनी सहभागिता दी। “सेव कटनी रिवर” जैसे नारों के साथ कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक सभी ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।
कुछ लोगों के द्वारा धार्मिक सामग्री को भी नदी में फेंका जा रहा था, छात्रों ने उन्हें भी ऐसा करने से रोका तथा नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे पूजा वाहन में ही डालने की सलाह दी।
स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर एवं समूह के अध्यक्ष आशुतोष माणके ने बताया कि हमारा समूह निरंतर वृक्षारोपण, स्वच्छता, जल संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों में युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए कार्य कर रहा है और करता रहेगा, तथा इसमें कटनी का कोई भी इच्छुक छात्र जुड़ सकता है।
इस आयोजन में शिवांक, दीक्षा, दीप्ति, अक्षिका, पूजा, वर्षा, सौरभ, आकृति, अन्य वॉलिंटियर्स एवं ओम साईं विज़न की टीएम उपस्थित रहीं।