श्री मद्भागवत कथा का करवाया जाएगा आयोजन।

  1. http://स्वर्गीय बसंती देवी की पुण्य स्मृति में किया जाएगा संगीतमय श्री मद भागवत कथा का आयोजन। नोहर…जिला हनुमानगढ़…राजस्थान। तंवर परिवार नोहर द्वारा स्वर्गीय बसंती देवी की पुण्य स्मृति में 1 अप्रेल 2024 से 7 अप्रैल 2024 तक संगीतमय मद भागवत कथा का आयोजन श्री रामवाटिका नोहर में करवाया जाएगा। आयोजन की जानकारी देते तंवर परिवार के श्रवण तंवर,श्याम सुंदर तंवर ने बताया कि हमारी स्वर्गीय माता जी की पुण्य स्मृति में यह सात दिवसीय आयोजन करवाया जा रहा हैं, साथ ही बताया कि एक अप्रैल को सुबह 9 बजे सूर्यभवन मंदिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी। श्रवण तंवर ने बताया कि श्री मद भागवत कथा का वाचन हित शरण श्री अतुल कृष्ण शास्त्री श्री वृन्दावन धाम के श्री मुख से किया जाएगा। श्याम सुंदर तंवर ने कहा कि हर कार्यक्रम में प्रेस की विशेष भूमिका होती है और प्रेस से ही कार्यक्रम सफल होते हैं, सभी लोग कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें।। । वंदे भारत लाइव नोहर से….मोहरसिंह की रिपोर्ट। 
Exit mobile version