भागलपुर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर प्रखंडके मौजमाबादमें महादलित परिवारोंका जीवन नारकीय हो चुकाहै! सरकार के तरफ से इन महादलित परिवारों को रहने के लिए पक्का का मकान नहीं, पक्की सड़के नहीं ,शौचालय नहीं ,पानी बहने के लिए नल नहीं, बच्चों को पढ़ने के लिए विद्यालय तक समाजमें नहीं है! जिससे आक्रोशित होकर पूरे समाज के द्वारा सार्वजनिक रूप से लोकसभा चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया गया है!