BREAKING NEWS JALAUN=किशोरी के साथ सग्रह अमीन ने किया दुष्कर्म*

सग्रह अमीन पिछले कई महीनों से अपने प्रेमजाल में फंसाकर कर रहा था शारीरिक शोषण,पुलिस ने दर्ज की एफआईआर*

*किशोरी के साथ सग्रह अमीन ने किया दुष्कर्म*

*सग्रह अमीन पिछले कई महीनों से अपने प्रेमजाल में फंसाकर कर रहा था शारीरिक शोषण,पुलिस ने दर्ज की एफआईआर*

कोंच(जालौन)-तहसील में तैनात अमीन मुहल्ले की ही एक कोशोरी को बहला फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया पुलिस ने पीड़ित किशोरी की माँ की तहरीर पर आरोपित अमीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। नगर के मुहल्ला मालवीय नगर निबासी राजा अहिरवार कोंच तहसील में अमीन के पद पर कार्यरत है वह शादीसुदा है लेकिन फिर भी उसने पड़ोस की रहने बाली 15 वर्षीय अपने ही समाज की एक कोशोरी को बहला फुसलाकर अपने प्रेमजाल में फंसा लिया बताते है कि वह बीते दो महीने से किशोरी के सम्पर्क में रहकर उसका शारीरिक शोषण कर रहा था बीती 26 मार्च को किशोरी के घर बालों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया पीड़िता की माँ पीड़िता को लेकर उक्त अमीन के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने कोतवाली पहुँची तो पुलिस ने कोतवाली से बापस कर दिया पीड़िता काफी देर तक अपने साथ हुए शोषण की कहानी पुलिस को सुनाती रही लेकिन जब उसे न्याय नही मिला तो वह पुलिस अधीक्षक डॉ० ईराज राजा के पास पहुँची और अपने साथ हुए शारीरिक शोषण की बात उन्हें बताई जिस पर एसपी ने तुंरन्त कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए जिसके बाद पुलिस ने उक्त आरोपित अमीन के विरुद्ध पॉक्सो और दुष्कर्म करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण हेतु भेजा गया है अमीन पर दर्ज रिपोर्ट के बारे में एसडीएम सुशील कुमार सिंह का कहना है कि अमीन पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज होने की उन्हें सूचना मिली है उच्चाधिकारियों से सम्पर्क करने के बाद जो भी कानूनी प्रक्रिया होगी उसके अनुसार अमीन पर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट हिमांशु सोनी (ज़िला संपादक) वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जालौन ।

ख़बर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें= 8887592943

Exit mobile version