*किसान लायसेंसी व्‍यापारी को ही विक्रय करें उपज, कृषि उपज मंडी सचिव ने किसानों से की अपील*

नीमच कृषि उपज मण्‍डी नीमच के सचिव ने बताया कि किसान भाई कृषि उपज फार्म गेट एप, सौदा पत्रक के माध्यम से खेत, गाँव, घर या मंडी प्रांगण में विक्रय करते समय यह ध्यान रखें, कि जो भी कृषि उपज विक्रय की जा रही है, वह अनुज्ञप्तिधारी फर्म (व्यापारी) को ही विक्रय करें, बगैर अनुज्ञप्तिधारी फर्म (व्यापारी) को अपनी कृषि उपज विक्रय नहीं करें। कृषि उपज भराते समय कृषि उपज का भुगतान नगद प्राप्त करें तथा (एक लाख निन्यानवें हजार नो सौ निन्यानवें) रूपये तक का नगद भुगतान उसी दिन प्राप्त करें तथा उससे अधिक का भुगतान आर.टी.जी.एस./नेफ्ट के माध्यम से उसी दिन (रियल टाईम) प्राप्त करें। किसी भी प्रकार का भुगतान विलम्ब की दशा में कार्यालय कृषि उपज मंडी समिति, नीमच के मोबाईल नंबर पर सम्पर्क करें।

Exit mobile version