सूरतगंज , बाराबंकी
जनपद बाराबंकी के ब्लॉक सूरतगंज के ग्राम जफरपुर मे एग्रो स्टार कंपनी के द्वारा एक मीटिंग की गई जिसमें तमाम किसान मौजूद रहे । वहीं किसानों को यह भी बताया गया है कि कौन सी दवाई को किस फसल में डालना है। और वहीं एग्रो स्टार कंपनी की तरफ से किसानों को एक एक गेंहूँ काटने का हसिया भी वितरित किया गया है । और कई किसानों ने इस कंपनी का प्रोडक्ट इस्तेमाल भी किया है । तो किसान भी काफी खुश दिखाई दिये । और वहीं किसान भाई बहुत दूर दूर के गाँवों से आकर प्रतिभाग किया इस ऐग्रो स्टार की कंपनी ने सभी किसानों को गमछा पहनाकर किसानों का सम्मान
रिपोर्ट विपिन कुमार
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज