कैमूर जिला के चैनपुर में सरकार के आदेश का उड़ाया गया धज्जियां

सरकार के आदेश के बाद भी बंद रहे कार्यालय

कैमुर जिला के चैनपुर प्रखन्ड में सरकार के आदेश को खुला चुनौती गायब रहे कर्मचारी और पदाधिकारी राज्य सरकार मुख्यमंत्री का आदेश था कि 25 मार्च को सभी आफिस स्कुल खुले रहेंगे और 26/27 को बंद रहेंगे मगर यहां कुछ और ही देखने को मिला चैनपुर प्रखन्ड के सभी अधिकारी और कर्मचारी यों ने आदेश की जमकर धज्जियां उड़ाई यह हालात हैं है हमारे चैनपुर प्रखन्ड के कर्मचारी और अधिकारियों की वहां पहुंचने पर कुछ और ही देखने को मिला पंचायतीराज विभाग प्रखंड आपूर्ति विभाग कार्यालयों में ताला बंद पाया गया वहीं दूसरी ओर प्रखंड के प्रखंड कार्यालय के कर्मचारी और चकबंदी विभाग के कर्मचारी और शिक्षा विभाग के कर्मचारी और अन्य विभाग के कर्मचारी अधिकतर गायब मिले लगता है कि इन कर्मचारियों के अंदर सरकार का कोई डर भय नही है अब देखना है की सरकार इनपर क्या करवाई करती है

Exit mobile version