भारतीय डाक विभाग ने जारी किया विशेष डाक टिकट जारी।

जिला संयोजक राजेश कंकर ने डाकघर से प्राप्त किया विशेष डाक टिकट।

  1. http://भारत सरकार ने किया रामजन्म भूमि विशेष डाक टिकट जारी। नोहर (मोहरसिंह) भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी भगवान श्री राम जन्मभूमि मंदिर विशेष डाक टिकट डाकघरों में बिक्री हेतु उपलब्ध करवाए गए हैं। नोहर के मुख्य डाकघर में आई इस विशेष डाक टिकट को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ यात्रा के जिला संयोजक राजेश कंकर ने डाकघर से प्राप्त किया। राजेश कंकर ने कहा कि जीवन में इस प्रकार का ऐतिहासिक पल एक बार ही आता है, जिसे मानवीय स्वभाव में संजोकर रखा जाता है। राजेश कंकर ने कहा कि विशेष अवसरों पर जारी विशेष डाक टिकट को संजोकर रखने वाले आमजन श्रीराम जन्मभूमि से संबंधित इस टिकट को स्थानीय डाकघर नोहर से प्राप्त कर सकता है।
Exit mobile version