मध्यप्रदेश के दो गांजा तस्कर छत्तीसगढ़ ओड़िशा बार्डर पर गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के दो गांजा तस्कर छत्तीसगढ़ ओड़िशा बार्डर पर गिरफ्तार

महासमुंद- महासमुन्द जिले की बलौदा थाना पुलिस ने मध्यप्रदेश के दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है और इनके कब्जे से 26 किलो गांजा जप्त किया गया है। हम आपको बता दें कि पुलिस द्वारा जिले के सरहदी सीमाओं पर लगातार अवैध सामग्रियों नशीले पदार्थों के, व आगामी लोकसभा चुनाव तथा आचार संहिता को मद्दे नजर रखते हुए , अवैध परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है कार्रवाइयों के इसी कार्यक्रम में महासमुंद जिले के उड़ीसा से लगे सरहदी थाना बलौदा के सिरपुर नाका में लगातार चेकिंग जारी है जहां चेकिंग के दौरान उड़ीसा की ओर से आने वाली संदिग्ध वाहन चेकिंग किया जा रहा था, चेकिंग के दौरान उड़ीसा से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही TUV300 महिंद्रा कंपनी का सफेद कलर बिना नंबर प्लेट वाला कार की तलाशी लेने पर पिछली सीट के नीचे बने चैंबर में 25 पैकेट खाखी रंग के टेप से टेपिंग किया हुआ कुल26 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिलने पर आरोपियों के विरुद्ध थाना बलौदा में एनडीपीएस एक्ट की प्रावधानों के तहत धारा 20 (ख)NDPS एक्ट, कार्यवाही कर आरोपियो को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया , उक्त दोनों व्यक्तियों का नाम पता पूछने पर अपना नाम अनिल यादव पिता रामबरन यादव उम्र 24 वर्ष साकीन वार्ड न० 18 हनुमान नगर नई बस्ती थाना कोलगाम जिला सतना (म०प्र०), विनयकुमार पटेल पिता चंद्रपाल पटेल उम्र 21वर्ष साकिन गटना थाना अजयगढ़ जिला पन्ना (म०प्र ०) बताया गया है।

Exit mobile version