अमरोली मे सगे दो भाईओने आत्महत्या करी

फ्लेट के हप्ते न भर पाने के वजह से आत्महत्या की

सुरत के अमरोली मे रहने वाले सगे भाइयों ने आत्महत्या करली है दोनो डाइमंड मे काम कर रहे थे उन्होंने एक फ्लैट लोन पे ले रखा था लेकिन डाइमंड के बाजार में मंदी चल रही है उनको लेकर ए दोनों भाईयो की आर्थिक स्थिति नाजुक हो गई थी उनके चलते फ्लेट के हप्ते भर नही पा रहे थे तो वह टेन्शन मे रहने लगे थे एक दिन वह दोनों काम करने के लिए नही गये और उनकी पत्नी ओ को बताया कि हम रुम मे जा रहे हैं थोड़ा काम है इसलिए परंतु वह दोनोने रुम के अंदर जाके अनाज मे डालने वाली टिकिया खा लिया था और हिरेन ने उनके जीजाजी को कॉल करके बताया की हमने जहर खा लिया है तो अल्पेश डायानी तत्काल उनके घर आए और दोनों को 108 एंबुलेंस मे लेकर अस्प्ताल ले गये थे लेकिन तबतक दोनों का देहांत हो गया था

Exit mobile version