सुरत के रांदेर पुलिस ने नकली घी पकड लिया राजेश हरगोवन पटेल नकली घी बनाके 15 लिको का डिब्बा जो 9000 मे मिलता है वो उनकी जगह नकली घी का डिब्बा 2400 रुपये मे बेचता था घी बनाने वाला इतना होशियार थाकी मात्र चंद मिनिटो मे ओरिजिनल जैसा घी बना देता था घी बनाने के लिए राजेश डालडा घी, सुगंध के लिए एसेंस, और हल्दी का प्रयोग करता था सुरत मे कई जगह मिठाई बनाने वाले को बेचता था और डेरी वालो को भी बेचता था अबतक 200 से ज्यादा डिब्बे बिक चुका है रांदेर पुलिस को बातमी मिलने पर पी, आई. सोनारा सर ने रेड करके घी बनाने वाला राजेश और नकली घी को बरामद किया गया था