महदेई गाव में मिट्टी से लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित हो पल्टा चालक हुआ हुआ घायल स्थानीय जनो की मदद से इलाज वास्ते जिला अस्पताल में करवाया गया भर्ती

महदेई गाव में मिट्टी से लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित हो पलटा चालक हुआ हुआ घायल स्थानीय जनो की मदद से इलाज वास्ते जिला अस्पताल में करवाया गया भर्ती

थाना सिटी कोतवाली अंतर्गत सतना अमरपाटन मॉर्ग के मध्य पड़ने वाले महदेई गाव मिट्टी से लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित हो कर पलटा हादसे में ट्रैक्टर चालक हुआ घायल।

बतलाया जा रहा है नजीराबाद निवासी सानू खान का ट्रैक्टर ड्राइवर महदेई गाव से ट्रैक्टर में मिट्टी लाद सतना की ओर आ रहा था।इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित हो पल्टा इस हादसे में चालक गंभीर रूप से हुआ घायल।जिसे स्थानीय जनो की मदद से इलाज वास्ते जिला अस्पताल सतना में करवाया गया भर्ती,जहा उसका चल रहा है इलाज ऐसी जानकारी स्थानीय निवासियों के द्वारा बतलाई जा रही है।

Exit mobile version