कुशीनगर / पडरौना , बाइक की आमने-सामने की टक्कर मे दो की मौत, एक गंभीर

कुशीनगर , जनपद के पडरौना कोतवाली के सहुआडीह रेगुलेटर के समीप मंगलवार की अपराह्न तीन बजे मुख्य पश्चिमी गंडक नहर पर दो मोटर साइकिल के आमने-सामने टक्कर में सर्वेश पुत्र भोला 22वर्ष और परदेशी पुत्र नगेशर की घटना स्थल पर मौत हो गई। दोनों मोटरसाइकिल पर पीछे सवार तीन लोग घायल हो गए, जिसके बाद अस्पताल एक और व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची मिश्रौली पुलिस कागजी कोरम पूरा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया जहां उनकी स्थिति नाज़ुक देख डाक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
पडरौना कोतवाली के गांव मिश्रौली विश्राम पट्टी निवासी सर्वेश और सोहरौना निवासी चंदेश अपनी मोटर साइकिल से पडरौना से मुख्य पश्चिमी गंडक नहर से अपने गांव वापस लौट रहे थे। अभी सहुआडीह रेगुलेटर से कुछ ही दूर पश्चिम पहुंचे थे कि मिश्रौली की ओर से पडरौना जा रहे एक मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार होकर पडरौना की ओर जा रहे थे कि आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें मिश्रौली विश्राम पट्टी निवासी सर्वेश और रामकोला थाने के गांव धुआंटीकर निवासी परदेशी की घटना स्थल पर मौत हो गई। मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे चंदेश निवासी सोहरौना, रमाकांत निवासी धुआंटीकर,वैजनाथ निवासी भुवनी घुघुली गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने कागज़ी कोरम पूरा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,तथा घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया जहां उनकी हालत नाज़ुक देख डाक्टरों ने उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

Exit mobile version