लोकसभा समाचार

छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र

मध्य प्रदेश राज्य का छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र जहां पर अभी तक एक उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सुंदरलाल पटवा विजय घोषित हुए ,,,,,,।।।। 17वीं लोकसभा चुनाव में इस वर्ष छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र में कुल मतदाता 1632896 अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें पुरुष मतदाता 824832 और महिला मतदाता लाख 808051 है ।
छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र के पहले विधायक अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के रायचंद भाई साहब 1952 में विजय घोषित होकर संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था सन 1957 में भीकू लाल लक्ष्मी चंद सन 1962 में नारायण राय मनीराम, 1967 में भीकू लाल लक्ष्मी चंद दोबारा संसदीय क्षेत्र में निर्वाचन होकर पहुंचे उसके बाद सन 1971 में गार्गी शंकर मिश्रा तथा 1977 में गार्गी शंकर मिश्रा छिंदवाड़ा का प्रतिनिधित्व करके सांसद बने…..1980,84,89,91,96,99,2004,2009,2014 अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी से कमलनाथ संसदीय क्षेत्र में नौ बार प्रतिनिधित्व किया उसके बाद एक हुए उपचुनाव में उनकी धर्मपत्नी अलका नाथ संसदीय क्षेत्र में निर्वाचन उनके सांसद बनी तथा सन 2019 में कमलनाथ के सुपुत्र नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा का प्रतिनिधित्व किया छिंदवाड़ा के इतिहास में एक बार हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने गढ़ को बढ़ाया तथा लगातार कांग्रेस पार्टी ने छिंदवाड़ा के गणित में कब्जा किया तथा यहां का प्रतिनिधित्व किया
क्षेत्र के विकास एवं अनमोल मुद्दे को संसदीय क्षेत्र के समावेश में अपनी आवाज उठाने के लिए विभिन्न संसद में अपने-अपने प्रतिनिधित्व करके संसद में आवाज उठाई लेकिन वास्तविकता में छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र का उतना विकास नहीं हो पाया रोजगार के भारी संकट पेयजल समस्या किसने की समस्या महिला उत्पीड़न अपराध धीरे-धीरे बढ़ रहा है
आगामी 19 अप्रैल को छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र एवं महाकौशल क्षेत्र की विभिन्न संसदीय क्षेत्र का चुनाव होने के लिए जनता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगी
निर्वाचन आयोग ने नामांकन तिथि घोषित कर दी है अभ्यर्थी अपना अपना नामांकन जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी में प्रस्तुत करेंगे !!!!!!

Exit mobile version