पेयजल की किल्लत को से लोगों में आक्रोश

जलदाय विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया

जयपुर ग्रामीण

चौमूं के गोविंदगढ़ कस्बे में पिछले एक सप्ताह से पानी की किल्लत से परेशान होकर ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के सामने प्रदर्शन किया।

सूचना पर सरपंच महेंद्र कुमार शर्मा भी मौके पर पहुंचे तथा समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण नहीं माने ।  बाद में सरपंच ने आश्वासन दिया कि जल्द ही पेयजल की समस्या का समाधान  करवा दिया जायेगा ।अधिकारियों से मिलकर पानी की व्यवस्था की जाएगी। ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि 5 दिन में समाधान नहीं हुआ तो मैं आपके साथ धरने पर बैठ जाऊंगा ।तब जाकर लोग  शांत हुए।

कस्बे में 11000 की आबादी में 1800 कनेक्शन के लिए पेयजल आपूर्ति करने वाले 11 बोरिंग लगे हैं। लेकिन पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। घरों में पानी की आपूर्ति नहीं होने के कारण लोगों को महंगी दामों में  निजी टैंकरों से पानी मंगवाना पड़ता है।

Exit mobile version