युवक को लूट की झूठी सूचना देना पड़ा भारी , पुलिस ने शांतिभंग में किया पाबंद

जिला संवाददाता शिवानी जैन एडवोकेट

युवक को लूट की झूठी सूचना देना पड़ा भारी , पुलिस ने शांतिभंग में किया पाबंद

 

थाना गभाना क्षेत्र के मदनपुर छबीला के एक युवक को लूट की झूठी सूचना देना खासा महंगा पड़ गया । पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर शांतिभंग में पाबंद किया है । इंस्पेक्टर गभाना सुधीर कुमार ने बताया कि क्षेत्र के गांव मदनपुर छबीला निवासी पवन कुमार ने कंट्रोल रूम में खुद के साथ लूट होने की सूचना दी । सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई । जानकारी करने पर पता चला कि शिकायतकर्ता पवन का हुर्सेना निवासी सचिन कुमार से किसी बात को लेकर विवाद हो गया , जिस पर उसने लूट की सूचना दे दी । झूठी सूचना होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली । पुलिस ने आपस में झगड़ा कर रहे दोनों लोगों को शांतिभंग में पाबंद करते हुए एसडीएम कोर्ट में पेश किया है

Exit mobile version