NDPS मामले में दो गिरफ्तार,2किलो 732 ग्राम डोडा जब्त

NDPS मामले में पुलिस ने किया 2 आरोपियों को गिरफ्तार

NDPS मामले में पुलिस ने किया 2 आरोपियों को गिरफ्तार

नावां सिटी_

अवैध नशे के व्यापारियों के खिलाप पुलिस द्वारा अभियान चला कर धरपकड की कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है,, थानाधिकारी जोंगेन्द्र राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र मीणा के निर्देशन में देर रात्रि को गस्त के दौरान कार्यवाही की गई,, गोविंदी सरहद टोल नाके के पास से दो व्यक्ति राजेन्द्र पुत्र मोतीलाल चौधरी निवासी हरमाड़ा अजमेर ,तेजाराम पुत्र छीतरमल जाट निवासी खेजडास जोबनेर को पकड़ कर पूछताछ की गई व तलासी ली गई जिस पर दोनों आरोपियों के पास से 2 किलो 732 ग्राम डोडा पोस्त पाया गया जिन्हें थाने लाकर पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किया गया। दोनो आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा,,, NDPS मामले की जांच मारोठ थानाधिकारी शिव सिंह नेगी को सोपि गई है,,J

Exit mobile version