डीएस कॉलेज के गेट पर छात्रा को पीटकर भागे युवक

जिला संवाददाता

डीएस कॉलेज के गेट पर छात्रा को पीटकर भागे युवक

अलीगढ़
डीएस कॉलेज के गेट पर कुछ बाहरी युवक एक छात्रा को पीटकर भाग गए । इसे लेकर काफी छात्राएं एकत्रित हो गईं और थाने पहुंचकर शिकायत दी । देर शाम तक हुए प्रयास के बाद एक आरोपी की पहचान हो सकी है । बताया गया है कि एक छात्रा व एक युवक कॉलेज के पार्क में बैठे थे । तभी वहां कुछ युवक घूमते हुए आए और उन दोनों को टोकते हुए चले गए । इसके कुछ देर बाद छात्रा व उसके साथ बैठा युवक कॉलेज के गेट पर घर जाने के लिए आए तो पीछे से वह युवक भी आ गए । उन्होंने छात्रा के साथ वाले युवक को रोकना चाहा तो छात्रा ने विरोध कर दिया । इस पर वह युवक छात्रा को ही पीटकर भाग गए । बाद में छात्रा व उसकी सहेलियों ने थाने पहुंचकर शिकायत दी है ।

Exit mobile version