रंगभरनी एकादशी पर निकलेगी निशान यात्रा

जिला संवाददाता शिवानी जैन एडवोकेट

रंगभरनी एकादशी पर निकलेगी निशान यात्रा

 

अलीगढ़

श्री गिलहराज हनुमान मंदिर द्वारा चौथी विशाल निशान यात्रा रंगभरनी एकादशी पर 20 मार्च को निकाली जाएगी । आदरणीय महंत योगी कौशलनाथ जी ने बताया कि निशान यात्रा सुबह सात बजे नींव करौली धाम से गिलहराज मंदिर तक निकाली जाएगी । यात्रा में टोकन की व्यवस्था रहेगी । जो वाट्सएप के माध्यम से भक्तों को उपलब्ध होगा । इस मौके पर लोकेश गोयल , मोहित वार्ष्णेय , सुमित वार्ष्णेय , पराग , अनूप अग्रवाल , पंडित कृष्णा आदि का सहयोग रहेगाजो ।

Exit mobile version