पंचकूला मोबाइल स्नैचिंग वारदात को अन्जाम देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

मोबाइल स्नैचिंग वारदात को अन्जाम देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

 

पंचकूला 17 मार्च – पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त मुकेश मलहोत्रा के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्सपेक्टर योगविन्द्र सिहं के नेतृत्व उसकी टीम नें मोबाइळ स्नैचिग वारदात में 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

 

गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान 

 

(1) वीरु कुमार पुत्र लक्ष्मण साहिनी वासी आशियाना सेक्टर 28 पंचकूला, 

 

(2) विशाल पुत्र दानवीर वासी आशियाना सेक्टर 28 पंचकूला

 

(3) रमेश पुत्र मुन्ना वासी सेक्टर 26 आशियाना पंचकूला के रुप में हुई 

 

 जानकारी के मुताबिक दिनांक 26.02.2024 को पीडित व्यक्ति सोहन लाल वासी सुबह 11.00 बजे के करीब सेक्टर 28 कब्रिस्तान के पास बनी एक हट के पास बैठा था तभी वहां पर तीन व्यक्ति आये जिन्होनें नें पीडित व्यक्ति के हाथो सो मोबाइल स्नैच करके भाग गये 

 

जिस बारे थाना चण्डीमन्दिर में प्राप्त सूचना पर भा.द.स. की धारा 379-ए के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में उपरोक्त स्नैचिंग वारदात में उपरोक्त तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया 

 

 गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास से स्नैच किया हुआ मोबाइळ बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया 

 

 इन्सपेक्टर योगविन्द्र सिंह नें बताया कि उपरोक्त व्यक्ति विशाल के पास पहले भी टूटिंया चोरी की वारदातों में सदिग्ध है जिस व्यकित् से पुछताछ की जा रही है ।   

Exit mobile version