चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. देश की सभी 543 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में वोट डाले जाएंगे. पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा दूसरा 26 अप्रैल, तीसरा 7 मई, चौथा 13 मई, पांचवां 20 मई, छठा 25 मई, और सातवां चरण 1 जून को होगा. चुनाव के नतीजे 4 जून सामने आएंगे. चुनाव की घोषणा के साथ ही सभी की नजरें प्रमुख राजनीतिक पार्टियों, देश के बड़े नेताओं और स्टार प्रचारकों पर जा टिकी हैं. इसी लिस्ट में एक नाम आता है देश के मौजूदा गृह मंत्री अमित शाह का.नाम भाजपा के वरिष्ट नेता अमित शाह 2024 के आम चुनाव में अपने गृह राज्य गुजरात की गांधीनगर सीट से एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं. पार्टी ने शाह को गांधीनगर सीट से टिकट दिया है. बीजेपी द्वारा 2 मार्च को जारी की गई उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में गांधीनगर से अमित शाह का नाम था. गुजरात में लोकसभा की सभी 26 सीटों के लिए एक ही दिन मतदान होगा. गुजरात की सभी सीटों पर तीसरे चरण में 7 मई को वोट डाले जाएंगे. देश की सभी 543 लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती 4 जून को होगी.
2019 में गांधीनगर सीट पर अमित शाह का प्रदर्शन
2019 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को गुजरात गांधीनगर सीट से 8 लाख 90 हजार से अधिक वोट मिले थे. 2019 में शाह ने पहली बार संसदीय चुनाव लड़ा था.
2019 चुनाव में शाह के निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के डॉ. सीजे चावड़ा रहे. उन्हें करीब 3 लाख वोट मिले थे. अमित शाह ने यह सीट 5 लाख 50 हजार से भी अधिक वोटों के अंतर से जीता था. इस चुनाव में अमित शाह गांधीनगर सीट पर करीब 70 फीसदी वोट हासिल करने में कामयाब रहे थे.
लालकृष्ण आडवाणी की सीट रही है गांधीनगर सीट
गुजरात की गांधीनगर सीट अमित शाह से पहले बीजेपी के कद्दावर नेता लालकृष्ण आडवाणी की हुआ करती थी. आडवाणी इस सीट से 6 बार चुनाव जीत चुके हैं. उन्होंने पहली बार 1991 में इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था. वो पिछले पांच बार से इस लोकसभा सीट पर जीत हासिल करते आ रहे थे. 2019 में अमित शाह ने इस सीट पर 5 लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल कर आडवाणी (4.83 लाख वोटों से जीत) का रिकॉर्ड तोड़ा था.
शैलेश कापड़ी .राजकोट (गुजरात)