सिद्धार्थ नगर-मूल्यांकन में 526 शिक्षक अनुपस्थित, कटेगा वेतन

सिद्धार्थनगर। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से शनिवार से शुरू हुए बोर्ड परीक्षा की कॉपी के मूल्यांकन के पहले दिन 526 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए हैं। रिपोर्ट मिलने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी के वेतन काटने का निर्देश दिया है।माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से कराई गई हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के कॉपियों का मूल्यांकन शनिवार से शुरू हुआ है। जिले में तीन मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। इसमें रतनसेन इंटर कॉलेज बांसी, तिलक इंटर कॉलेज बांसी और शिवपाठ इंटर कॉलेज शोहरतगढ़ मूल्यांकन केंद्र बने। तकरीबन तीन लाख कांपियों का मूल्यांकन होना है।

मूल्यांकन कार्य के लिए 1264 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। मूल्यांकन के पहले दिन हुई रिपोर्टिंग में 526 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। जबकि 738 शिक्षक केंद्र पर केंद्र पर मूल्यांकन करने के लिए पहुंचे थे। रिपोर्ट मिलने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक खफा हो गए। उन्होंने तत्काल प्रभाव से 526 शिक्षकों के वेतन काटने का जिम्मेदारों को फरमान सुना दिया।

जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान ने बताया कि परीक्षा की कॉपियों का तय समय से मूल्यांकन होना है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ड्यूटी पर नहीं आने वाले शिक्षकों का वेतन रोकने के साथ आगे की कार्रवाई भी की जाएगी।

Exit mobile version