Kaushambi : अदालत के आदेश पर मारपीट के सात आरोपियों पर मुकदमा

नेवादा। सरायअकिल कोतवाली के जलालपुर जवाहरगंज में सवा महीने पहले हुई मारपीट मामले में अदालत के आदेश पर सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
जलालपुर जवाहरगंज निवासी राजगीर अर्जुन पासी ने बताया कि बीते 11 फरवरी को गांव के ही अरविंद सिंह के घर के आगे की दीवार बना रहा था। इसी दौरान गांव के ही अनुज अग्रहरि, अमित, राना, गोलू, सौरभ, रामबाबू और रविकांत अग्रहरि लाठी-डंडा लेकर वहां पहुंचे और गाली गलौज करते हुए दीवार बनाने से रोक दिया। इसे लेकर हुए विवाद में बात बढ़ने पर आरोपियों ने दीवार गिराकर उस पर हमला कर दिया। पिटाई से वह बेहोश होकर गिर गया। मौके पर जुटे लोगों ने उसे उठाकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। हालत में सुधार होने के बाद घायल ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। आरोप है कि तहरीर के बाद भी कोतवाली पुलिस के कार्रवाई नहीं करने पर पीड़ित ने मामले की शिकायत एसपी से करते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया। शुक्रवार को अदालत के आदेश पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मारपीट, एससी एसटी समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Exit mobile version