लोकसभा चुनाव-2024 चुनाव घोषणा के साथ

लोकसभा चुनाव-2024 चुनाव घोषणा के साथ

ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागु

आदर्श आचार संहिता की अक्षरशः पालना करवाने के दिए निर्देश

 

जैसलमेर, 16 मार्च। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में लोकसभा आम चुनाव- 2024 की घोषणा कर दी गई है इसके साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागु हो गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) प्रताप सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जिले में आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करावें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपखंड अधिकारियों, विकास अधिकारियों एव नगरीय निकाय के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके क्षेत्र में लगे हुए राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों सहित जो हॉर्डिंग,बैनर सहित प्रचार सामग्री लगी है उन्हें तत्काल हटाने की कार्यवाही करें। उन्होंने विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र के विकास अधिकारियों व शहरी क्षेत्र के लिए नगरीय निकाय के अधिकारियों कों यह कार्यवाही गंभीरता के साथ तत्काल करवाने के निर्देश दिए।

—000—

Exit mobile version