A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024कोरियाछत्तीसगढ़

अपील – श्याम सिंह मरकाम गोंडवाना गणतंत्र पार्टी आरी निशान क्रमांक 08

 

प्रिय मतदाताओं,

 

आजादी के बाद से आज तक हम सभी अपनी अपनी आर्थिक स्थितियों का आंकलन अपने स्तर पर कर लें।

हमेशा चुनने के लिए दो ही विकल्प रखा गया हैं, आज हम गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अस्तित्व के रूप आपके सामने तीसरा विकल्प रख रहें हैं।

जल, जंगल, जमीन की लड़ाई में, आपके सामाजिक स्वतंत्रता की लड़ाई में, हमेशा गोंडवाना विचारधारा ही खरी उतरती हैं। वरना अभी तक सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही अपनी बारी बारी से आदिवासी वोट बैंक पर अपनी रोटी सेकते रहें है। चाहे वह हसदेव जंगल हो, निर्दोषों को जेल भेजना हो, आज विस्थापन बहुत बड़ी समस्या बनते जा रही हैं। मुलभूत समस्याओं में किसी नेता का ध्यान नही हैं। वही हम आपकी हर छोटी छोटी दैनिक समस्याओ के लिए आपके साथ खड़े हैं।

आज मैं श्याम सिंह मरकाम आपको यही आश्वासन वचन वद्ध होकर देता हु कि आठवें नम्बर पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के आरी निशान के सामने का बटन दबाइए, भारी मतों से विजयी बनाइये।

हम आपके हक की लड़ाई हर स्तर पर लड़ने को तैयार हैं।

 

“जनता के सारे काम सरकारी,

अब रहेंगे सासंद की जिम्मेदारी।”

 

आइये इस बार तीसरा विकल्प चुनते हैं,गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को अवसर दीजिये।

बैलेट में आठवें नम्बर पर, आरी के निशान के सामने का बटन दबाइये।

 

अपील कर्ता

श्याम सिंह मरकाम

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी

आरी निशान

क्रमांक 08

Back to top button
error: Content is protected !!