A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

श्री कला सिंह पत्नी धनंजय सिंह के परिवार से कोई भी लड सकता है चुनाव

जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी गुरुवार को जौनपुर पहुंचीं. यहां उन्होंने शीतला चौकिया धाम में जाकर मत्था टेका. इस दौरान श्रीकला ने मीडिया से बात करते हुए पूर्व सांसद धनंजय सिंह को लेकर कहा कि 24 अप्रैल को हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है. उन्हें पूरी उम्मीद है कि धनंजय सिंह जेल से रिहा हो जाएंगे और चुनाव लड़ेंगे. जनता जानती है कि उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसाया गया है, किसी कारण से अगर वे जेल से बाहर नहीं आते हैं तो उनका परिवार बहुत बड़ा है कोई ना कोई चुनाव लड़ेगा. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर श्रीकला रेड्डी ने कहा कि चुनाव की तैयारी तो बहुत पहले से चल रही है और चलती रहेगी. जौनपुर की जनता का जो इतना प्रेम और इतना आशीर्वाद है जरूर भैया बाहर आ जाएंगे और चुनाव लड़ेंगे और आपकी सेवा में फिर से लड़ेंगे. ये तो सबको पता है कि ये फर्जी मुकदमा है, चुनाव से पहले ये हो जाता है, मेरे चुनाव से पहले भी उन्हें गिरफ्तार किया था. उस तरीके से डर है उनको कहीं न कहीं कि वो मैदान में हैं तो उनको लोग जिताएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें कानून पर पूरा विश्वास है कि 24 अप्रैल को वह रिहा जाएंगे. इतने लोग उन्हें चाह रहे हैं और हमें इमोशनल कर दिए हैं. पूरा जौनपुर ही नहीं पूरा पूर्वांचल ही हमारा परिवार है, लोग उनके समर्थन में पोस्ट कर रहे हैं. बता दें कि जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह को अपहरण के मामले में सात साल की सजा सुनाई गई थी. 7 साल की सजा होने की वजह से धनंजय सिंह अभी चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. वहीं जौनपुर की स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट से मिली 7 साल की सजा के खिलाफ धनंजय ने क्रिमिनल अपील दाखिल की है. पूर्व सांसद ने इस अपील में सजा को रद्द किए जाने और फैसला आने तक जमानत पर रिहा किए जाने की गुहार लगाई है. धनंजय सिंह की अर्जी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में 24 अप्रैल को सुनवाई होनी है, अदालत ने अगर फैसला आने तक सजा पर रोक लगा दी तो धनंजय सिंह लोकसभा का चुनाव लड़ सकेंगे.

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!