
पशुओं का टीकाकरण अभियान शुरू-जिलाधिकारी अलीगढ़
अलीगढ़
पशुओं में खुरपका एवं मुंहपका बीमारी की रोकथाम के लिए शुक्रवार को डीएम विशाख जी ने कलेक्ट्रेट से टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया । अपर निदेशक पशुपालन डॉ . योगेंद्र सिंह पवार ने बताया कि जिले में टीकाकरण कार्य में 45 टीमें लगाई गई हैं । उन्होंने बताया कि प्रत्येक ग्रामसभा में वैक्सीनेटर एवं टैगिंग सहायक लगाकर कुल 11.28 लाख पशुओं का टीकाकरण 45 दिनों में किया जाएगा । अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा । बताया कि 20 वीं पशुगणना के अनुसार अलीगढ़ में 311298 गोवंश व 942498 महिषवंशीय ( भैंस ) पशु हैं । मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ . दिनेश तोमर ने बताया कि खुरपका एवं मुंहपका संक्रामक रोग है । यह रोग पशुओं में बीमार पशु के संपर्क में आने से भी फैलता है । संवाद