
*अमृतपुर/फर्रुखाबाद*
अमृतपुर थाना पुलिस लोकसभा चुनाव को देखते हुए क्षेत्र में सक्रिय बनी हुई है। उसके बावजूद भी क्षेत्र में मारपीट जैसी घटनाएं सामने आ रही है पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए सात लोगों का शांति भंग में चालान कर एसडीएम कोर्ट अमृतपुर में भेजा है । अमृतपुर थाना अध्यक्ष महेश पचोरी ने बताया है कि थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों के लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है अराजक तत्वों पर ड्रोन कैमरा से नजर रखी जा रही है। लोकसभा का चुनाव लगा हुआ है किसी भी प्रकार की अशांति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आज दिनांक 29.03.24 को थाना अमृतपुर पुलिस द्वारा सात अभियुक्त जिसमें 1. सनोज पुत्र नेक्से उम्र 22 वर्ष 2. मनोज पुत्र नेक्से उम्र 26 वर्ष 3. नन्हे पुत्र नेक्से उम्र 20 वर्ष 4. सुखबीर पुत्र भग्गू उम्र 30 वर्ष 5. महावीर पुत्र भग्गू उम्र 33 वर्ष निवासीगढ़ जटपुरा किराचन थाना अमृतपुर जनपद फर्रुखाबाद 6. मनोज पुत्र बटेश्वर उम्र 24 वर्ष 7. महेंद्र पुत्र बटेश्वर उम्र 20 वर्ष निवासीगढ़ भुवनपुर थाना अमृतपुर जनपद फर्रुखाबाद को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर न्यायालय एसडीएम अमृतपुर भेजा गया ।