
फर्रुखाबाद अमृतपुर संबाददाता : फर्रुखाबाद के थाना अमृतपुर की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम पिथनापुर के मजरा कोटियापुर में राम लखन राजपूत पुत्र प्यारेलाल राजपूत नामक युवक को शराब बनाते समय उपकरणों सहित दबोच लिया प्राप्त जानकारी के अनुसार राम लखन राजपूत अपनी बहन के यहां कई बरसों से रह रहा है वह शराब बनाकर स्वयं पीने का आदी है मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि गुड़ेरा संपर्क मार्ग पर अपने मकान के पीछे एक युवक शराब बना रहा है, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर राम लखन राजपूत को शराब ब उपकरणों सहित दबोच लिया धारा 60(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत , कोर्ट में पेश किया गया