
अंबेडकरनगर
अपर सीएमओ डॉ. रामानंद सिद्धार्थ ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया तो हेल्थ वेलनेस सेंटर सद्दरपुर व सूरापुर बंद मिले। इसके अलावा अरबन स्वास्थ्य केंद्र कश्मीरिया में चिकित्सक अनुपस्थित मिलीं।
निरीक्षण में कई अन्य कर्मचारी ड्यूटी से नदारद मिले। इस पर दो सीएचओ व एक चिकित्सक का वेतन तो सात एएनएम व स्टाफ नर्स का एक दिन का मानदेय काटे जाने का निर्देश दिया। साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण भी मांगा है।
अपर सीएमओ डॉ. रामानंद सिद्धार्थ को निरीक्षण में सद्दरपुर स्थित हेल्थ वेलनेस सेंटर बंद मिला। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रतिभा का एक दिन का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही जवाब देने तक वेतन रोकने का भी निर्देश दिया। सूरापुर स्थित हेल्थ वेलनेस सेंटर भी निरीक्षण में सुबह साढ़े नौ बजे बंद मिला। सीएचओ वंदना वर्मा का भी एक दिन का वेतन काटते हुए अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने का निर्देश दिया।
अपर सीएमओ को अरबन स्वास्थ्य केंद्र कश्मीरिया तो खुला मिला लेकिन पौने दस बजे तक डॉ. रिचा पटेल व स्टाफ नर्स रितुरानी नहीं पहुंची थीं। इस पर दोनों का एक दिन का मानदेय काटते हुए नोटिस दिया गया। इसके बाद अरबन स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर में एएनएम अनुपमा सिंह, तारा देवी, रुशीला, विजयलक्ष्मी व स्टाफ नर्स जोहा, चांदनी अनुपस्थित थीं।
इन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए एक दिन का मानदेय काटने का निर्देश दिया। मौके पर मिली अंतिमा शुक्ला को निर्देशित किया कि जब उनकी मूल तैनाती अरबन स्वास्थ्य केंद्र कश्मीरिया में है तो वह यहां क्यों हैं। दोबारा जांच में यहां मिलीं तो कार्रवाई की जाएगी।