
अंबेडकरनगर । छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति के लाभ से वंचित पिछड़ा व अनुसूचित जाति के 8,438 विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। 31 मई को इनके खाते में छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति की राशि पहुंच जाएगी।
हालांकि 14 मई तक आवेदकों का ऑनलाइन सत्यापन होगा। बाद में पात्र मिलने वाले छात्र-छात्राओं को योजना का लाभ मिलेगा।
छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए बीते दिनों दशमोत्तर छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किया था। समय पर सत्यापन न होने से पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति के 8,436 छात्र-छात्राओं का डाटा लॉक नहीं हुआ। नतीजतन पिछड़ा वर्ग के 4,755 व अनुसूचित जाति के 3,683 छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति के लाभ से वंचित हो गए।
इस बीच पूर्व में शासन ने समाज कल्याण विभाग को निर्देशित किया कि वंचित छात्र-छात्राओं को लाभ दिलाने के लिए फिर से सत्यापन किया जाए। समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय के अनुसार आठ मई से 14 मई तक सभी वंचित छात्र-छात्राओं के आवेदन का ऑनलाइन सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद 24 मई को पात्र छात्र-छात्राओं की सूची निदेशालय भेजी जाएगी। इसके बाद 31 मई को संबंधित छात्र-छात्राओं के खाते में राशि पहुंच जाएगी।
उधर समाज कल्याण अधिकारी विक्रम कौशल ने बताया कि अब नए सिरे से ऑनलाइन सत्यापन होगा। पात्र मिलने वाले छात्र-छात्राओं को योजना का लाभ मिलेगा।