
अंबेडकर नगर
मीटर रीडरों की कार्य प्रणाली परखने के लिए रविवार को बिजली विभाग की टीम ने जांच अभियान चलाया। शहजादपुर शिक्षकनगर काॅलोनी, रोशनगढ़ व ताजपुर के एक-एक उपभोक्ता के मीटर में करीब 27 हजार यूनिट डंप मिली।इस पर अधिशासी अभियंता ने उपभोक्ताओं को तत्काल बिल जमा कराने का निर्देश दिया। साथ ही तीनों क्षेत्र के मीटर रीडरों पर केस दर्ज कराने का निर्देश दिया है।
अधिशासी अभियंता अनूप कुमार सिंह रविवार को एसडीओ सज्जाद आलम, अवर अभियंता अंकित राज व अवर अभियंता सतीश कुमार के साथ अलग-अलग क्षेत्रों में मीटर रीडरों के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने निकले थे। टीम ने अलग-अलग क्षेत्रों में 30 से अधिक कनेक्शनों की जांच की। इस दौरान रोशनगढ़ में उपभोक्ता मंतराम के मीटर में 10 हजार, ताजपुर में उपभोक्ता जव्वाद अली के मीटर में सात हजार व शिक्षकनगर काॅलोनी के उपभोक्ता के मीटर में 10 हजार यूनिट डंप मिली। ऐसे में उपभोक्ताओं पर करीब एक लाख 35 हजार रुपये का बिल बकाया है।
अधिशासी अभियंता ने उपभोक्ताओं को तीन दिवस के अंदर बकाया बिल का भुगतान करने का निर्देश दिया। साथ ही संबंधित क्षेत्र के अवर अभियंता को निर्देशित किया कि मीटर रीडरों के खिलाफ केस दर्ज कराया जाए। अधिशासी अभियंता ने कहा कि मीटर रीडिंग में यदि कोई कर्मचारी लापरवाही बरतेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।