
अंबेडकरनगर
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बुधवार को किछौछा में एक निर्माण इकाई से 740 किलोग्राम रंगीन कचरी को सीज कर दिया जबकि यादवनगर में एक दुकान से 40 किलोग्राम इमरती व लड्डू को नष्ट करा दिया गया। टीम ने अलग-अलग दुकानों से आठ खाद्य सामग्रियों के नमूना भी एकत्र किए।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी केके उपाध्याय की अगुवाई में टीम ने जिले में छापा मारा। होली पर्व पर मिलावटी खाद्य सामग्रियों की बिक्री न हो इसके लिए टीम लगातार अभियान चला रही है। बुधवार को टीम ने किछौछा में अरविंद कुमार के आलू व चावल से बनने वाली कचरी निर्माण से जुड़ी इकाई पर छापा मारा। यहां पर मिली 33 हजार रुपये कीमत की 740 किलोग्राम कजरी को सीज कर दिया। इसके अलावा जलालपुर के यादवनगर चौराहा स्थित नंदलाल मिष्ठान से 40 किलोग्राम इमरती व लड्डू की गुणवत्ता ठीक न होने पर नष्ट करा दिया। इसका बाजार मूल्य छह हजार रुपये था।
इसके अलावा टीम ने कर्बला कासिमपुर में अग्रहरि स्वीट्स से खोया, शिवशंकर मिष्ठान भंडार यादव चौराहा से बेसन का लड्डू, अकबरपुर के रमाशंकर मिष्ठान व श्रेया जलपान गृह से बेसन का लड्डू, मनीष जलपान इल्तिफातगंज रोड से पेड़ा, बनगांव रोड वैरमपुर में संदीप मिष्ठान भंडार से खोया का नमूना लिया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि जांच के लिए कुल आठ नमूने लिए गए हैं।