
अंबेडकरनगर। आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को बड़ी राहत चुनाव बाद मिलेगी। आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के बाद सीएचसी बेवाना के अलावा चार पीएचसी पर प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का संचालन प्रारंभ हो जाएगा।
ऐसे में योजना के तहत 25 सरकारी व निजी अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक निशुल्क इलाज मरीज करा सकेंगे। अब तक यह सुविधा 20 सरकारी व निजी अस्पतालों में है।
पांच लाख रुपये तक निशुल्क इलाज की सुविधा मरीजों को प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार ठोस कदम उठाया जा रहा है। मालूम हो कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जिले के 20 सरकारी व निजी अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक की निशुल्क इलाज की सुविधा है।
सीएमओ कार्यालय के अनुसार जिलेद में अब तक 27 हजार 155 मरीजों को योजना का लाभ मिल चुका है। शीघ्र ही पांच और सरकारी अस्पतालों में भी योजना का संचालन प्रारंभ हो जाएगा। सूत्रों के अनुसार लोकसभा चुनाव बाद सीएचसी बेवाना के अलावा पीएचसी बंदीपुर, मकरही, माडरमऊ व पीएचसी रामनगर में भी योजना का संचालन प्रारंभ हो जाएगा। संबंधित सरकारी अस्पतालों में योजना के बेहतर संचालन की प्रक्रिया भी लगभग पूरी हो गई है।
इन अस्पतालों में है सुविधा
राजकीय मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर, जिला अस्पताल, एनटीपीसी हॉस्पिटल टांडा, सीएचसी अकबरपुर, टांडा, बसखारी, कटेहरी, भीटी, रामनगर, जहांगीरगंज, भियांव व जलालपुर में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत निशुल्क इलाज की सुविधा है। इसके अलावा रमा मल्टी स्पेशियालिटी हॉस्पिटल अकबरपुर, दयाराम वर्मा हॉस्पिटल अकबरपुर, कनक मैटरनिटी हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर, साकेत मेडिकल सेंटर अकबरपुर, एस हॉस्पिटल अकबरपुर, नवज्योति नेत्रालय अकबरपुर, आशुतोष हॉस्पिटल बसखारी, मेयो हॉस्पिटल जलालपुर में भी पांच लाख रुपये की निशुल्क इलाज की सुविधा है।
चुनाव बाद शुरू होगा इलाज
सीएचसी बेवाना के अलावा चार पीएचसी पर चुनाव संपन्न होने के बाद पीएम जन आरोग्य योजना का संचालन शुरू हो जाएगा। इसके लिए जरूरी प्रक्रिया लगभग पूर्ण कर ली गई है। – डॉ. राजकुमार, सीएमओ