
* अंबेडकर नगर* मतदाताओं को जागरूक करने और महिला-पुरुष मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले के बसखारी रोड, पटेल नगर स्थित सेंट फ्रांसिस जूनियर हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा शुक्रवार को मतदाता जन जागरुकता रैली निकाली गई। छात्र-छात्राओं ने अभियान के तहत जिले में 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान कर लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संदेश दिया है।
विद्यालय परिसर से शुरू हुई रैली कचहरी चौराहा, औलियापुर कॉलोनी, राहुल नगर, राबी बहाउद्दीनपुर, पटेल नगर तिराहा होते हुए वापस विद्यालय पहुंची। इस दौरान छात्र- छात्राएँ मतदाताओं को जागरूक करने वाले संदेश लिखे तख्तियां बैनर थाम कर नारे लगाते हुए चल रहे थे। छात्र-छात्राओं मतदाताओं से निर्भय होकर बिना किसी प्रलोभन के मतदान करने का संदेश दे रहे थे। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक श्री राम कीरत वर्मा, डायरेक्टर प्रभाकर वर्मा, प्रिंसिपल श्रीमती आभा सिंह, एस. एन. वर्मा, पूजा श्रीवास्तवा, शिखा , बोधांजलि, कमलेश, निशात, नितीश, नेहा सहित अन्य मौजूद रहे।