
अंबेडकर नगर
अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में डेयरी पर दूध देने गई सात वर्षीय मासूम बालिका के साथ बंधक बनाकर दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी दिनेश कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।उधर बालिका के परिजनों ने मेडिकल न कराए जाने को लेकर नाराजगी जताई है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की सात वर्षीय बच्ची मंगलवार सुबह घर से डेयरी पर दूध देने गई थी। बताया जाता है कि करीब 7 बजे वह घर से निकली थी। इसके बाद दो घंटे बाद वह परिजनों को रोते-बिलखते मिली। बताया जाता है कि पूर्व प्रधान का पुत्र गौरा निवासी दिनेश कुमार उसे जबरन साइकिल पर बिठाकर गांव से कुछ दूर लेकर चला गया गया था। वहां उसका हाथ पैर बांधकर दुष्कर्म की कोशिश की। हालांकि इसी बीच एक व्यक्ति बच्ची की चीख सुनकर पहुंच गया। जिसके चलते वह मौके से भाग निकला।
कोतवाल वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मामले में आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। बालिका को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी। उधर परिजनों ने पुलिस पर मामले में केस दर्ज करने व बालिका का मेडिकल परीक्षण कराने में मनमानी का आरोप लगाया।