
अमरपाटन – लगातार बढ़ रहे मोबाइल ब्लास्ट के मामले, मैहर के बाद अमरपाटन के ताला थाना क्षेत्र में जेम में रखा मोबाइल हुआ ब्लास्ट, इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार के जेम रखा मोबाइल अचानक हुआ ब्लास्ट, लाइव सीसीटीवी फुटेज आया सामने, इस घटना में दुकानदार हुआ घायल, आग की लपेटे छोड़ता मोबाइल को आनन फानन में दूकान ने जेब से निकाल कर फेका बाहर, वरना हो सकती थी बड़ी अनहोनी।