वही गठबंधन समर्पित समाजवादी पार्टी ने अपने दिग्गज नेता अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सिंह (सैथवार) को कुशीनगर लोकसभासीट 65 के मैदान में उतार कर विजय दिलाने पर भरोसा जताया है। इंडिया गठबंधन समर्पित समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सिंह को बनाए जाने पर कुशीनगर की समाजवादी एवं कांग्रेस गठबंधन के कार्यकरताओं ने आभार जताया है आने वाले लोकसभासीट 65 में अपने प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सिंह को गठबंधन के कार्यकर्ता एकजुट होकर जिताने एवं कदम से कदम मिलाकर चलने का आह्वान किया
कुशीनगर के नगर पंचायत खड्डा में एक आवास पर प्रत्याशी के बड़े भाई श्री प्रकाश सिंह एवं छोटे भाई मुन्ना सिंह के आगमन पर गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने भव्य रूप में फूल मालाओं से स्वागत किया वही कार्यकर्ता संबोधन के दौरान अपने प्रत्याशी को लोकसभा 65 से अधिक से अधिक मत दिलाने की प्रतिज्ञा की इस दौरान रविंद्र सिंह ,अमर जायसवाल ,नागेंद्र सिंह ,ईश्वर सिंह ,मुन्ना यादव, रामआसरे गोड़, राम हरख यादव, अविनाश राय ,राजकुमार मल्ल ,गुड्डूराय, मुन्ना राजभर संजय यादव( जिला उपाध्यक्ष), प्रेमचंद सिंह(भैसहा) , हरिशंकर गुप्ता (खड्डा) ,शिवेंद्र प्रताप मल ,आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे