Uncategorizedअन्य खबरेगढ़वाझारखंड

आग लगने से घर का सारा सामान जल गया।आगलगी में भारी क्षती

भवनाथपुर से कर्पूरी चौक के समीप रेणु कुंअर पति स्व अनिल साह के घर में सोमवार की सुबह आग लगने से घर का सारा सामान जल गया।आगलगी में भारी क्षती हुआ है।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा

भवनाथपुर से

कर्पूरी चौक के समीप रेणु कुंअर पति स्व अनिल साह के घर में सोमवार की
सुबह आग लगने से घर का सारा सामान जल गया।आगलगी में भारी क्षती हुआ है।

Related Articles

बताया गया कि गैस सिलेंडर से आग लगा है। पिडीत परिवार जीविकोपार्जन के लिए पेट्रोल बेचने का काम करता था।गैस सिलेंडर से आग लगा और पेट्रोल में आग पकड़ लिया एवं देखते देखते आग बेकाबू हो गया।आस पास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक सब कुछ जल गया।

घर में रखे नगद पैसा के अलावा पलंग, कुर्सी, टेबल कुलर सहित अन्य सामान जल गया।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!