
बलौदा बाजार सुहेला/समीपस्थ ग्राम रानीजरौद में 17 फरवरी से 22 फरवरी तक पंच दिवसीय अखंड रामायण समारोह का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के दौरान मंचस्थ होने वाले सभी मानस मंडलियों में चार सदस्य होना अनिवार्य है। प्रत्येक मानस मंडलियों को श्रीफल सहित 351 रुपए प्रोत्साहन राशि प्रदान की • जाएगी। बेनीराम साहू ने बताया कि कथा का समापन हवन, सहस्त्र — धारा और तुलसी वर्षा के साथ 22 म फरवरी को किया जाएगा।