A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

पर्यावरण संरक्षण और जीवों की रक्षा करने में बिश्रोई समाज का सबसे बड़ा योगदान: कृषि मंत्री जेपी दलाल

पर्यावरण संरक्षण और जीवों की रक्षा करने में बिश्रोई समाज का सबसे बड़ा योगदान: कृषि मंत्री जेपी दलाल
– सात्विक जीवन के लिए हमें इस समाज के सिद्घांतों को अपने जीवन में धारण करना चाहिए: दलाल
– प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की सोच है कि प्रदेश का हर वर्ग आगे बढ़े: जेपी दलाल
– पाईप लाईन से ताजेवाला हैड से सिवानी क्षेत्र में लाया जाएगा नहरी पानी
– गांव बड़वा में बिश्रोई व सैन समाज द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में बोले कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल

कृषि मंत्री ने गांव गुरेरा, ढाणी धिरजा,ढाणी बलारा, बख्तावरपुरा तथा मीठी गांव का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी

सिवानी मंडी/बहल, 29 फरवरी। कृषि एवं पशु पालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और जीवों की रक्षा करने में बिश्रोई समाज का सबसे बड़ा योगदान है। यह समाज अपने समाज के प्रति समर्पित है। इस समाज के नियम प्रत्येक इंसान के लिए पे्ररणादायी हैं। सात्विक जीवन के लिए हमें इस समाज के सिद्घांतों को अपने जीवन में धारण करना चाहिए।
कृषि एवं पशु पालन मंत्री श्री दलाल वीरवार को गांव बड़वा में नव निर्माणाधीन बिश्रोई धर्मशाला में आयोजित अभिनंदन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। कृषि मंत्री ने गांव गुरेरा, ढाणी धिरजा,ढाणी बलारा, बख्तावरपुरा तथा मीठी गांव का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी। कार्यक्रम में बिश्रोई समाज के लोगों ने श्री दलाल को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। कृषि मंत्री ने बिश्रोई धर्मशाला के निर्माण में हरसंभव आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया। अपने संबोधन में श्री दलाल ने कहा कि दया भावना रखना, चोरी नहीं करना, निन्दा नहीं करना, झूठ नहीं बोलना, जीवों की रक्षा करना, हरा वृक्ष नहीं काटना, शराब व तंबाकू आदि का सेवन नहीं करना आदि बिश्रोई समाज के प्रमुख सिद्घांत हैं, जो कि प्रत्येक इंसान को अपनाने चाहिए। इसी से सभ्य समाज व समृद्घ राष्टï्र का निर्माण होता है।
कृषि मंत्री ने कहा कि केंद व प्रदेश सरकार हर वर्ग व समाज के लिए कल्याणकारी नीतियां लागू कर रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की सोच है कि प्रदेश का हर वर्ग आगे बढ़े। अंत्योदय की भावना से जरूरतमंद लोगों को योजनाओं का लाभ पहुंचाना केंद्र व प्रदेश सरकार का मुख्य लक्ष्य है। श्री मोदी ने देश को प्रधानमंत्री के रूप में एक सशक्त नेतृत्व दिया है। दुनिया के सभी देश भारत का लोहा मान रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में एक बार फिर से पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में पारदर्शिता के लिए सरकार ने ऑनलाईन माध्यम को अपनाया है। परिणाम स्वरूप आज पात्र लोग घर बैठे सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे। सरकार ने भ्रष्टïाचार पर लगाम लगाकर बिचौलियों को घर बैठाने का काम किया है। सरकार द्वारा होनहार व योग्य युवाओं को मैरिट के आधार पर नौकरी प्रदान की जा रही हंै। परिणाम स्वरूप आज गरीब घरों के बच्चों को बिना किसी सिफारिस के और बिना पर्ची-खर्ची के नौकरी मिल रही है।
कृषि मंत्री श्री दलाल ने कहा कि लोहारू हल्के के रेगिस्तानी इलाके में पर्याप्त मात्रा में नहरी पानी लाने के लिए नहरों व माइनरों का जीर्णोद्घार किया गया है। परिणाम स्वरूप आज टेल के अंतिम छोर तक पानी पहुंच रहा है। इससे किसानों के चहरों पर खुशहाली आई है। लोहारू इलाके में रेत के टीलों पर फसले लहला रही हैं। किसानों की आय बढ़ाने के लिए नई-नई योजनाएं लाई जा रही है। फसल में बढ़ोतरी के लिए उत्तम किस्म के बीज किसानों को उपलब्ध करवाएं जा रहे हैं। इससे पैदावार बढ़ रही है। किसानों को उनकी फसलों के उचित दाम मिल रहे हैं। हरियाणा देश का पहला राज्य है, जहां पर 14 फसलें एमएसपी पर हैं। इसके साथ-साथ किसानों को मंडियों में पूरी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पशुधन को बचाने के लिए एंबूलेंस सेवा शुरु की गई है। घायल पशुओं के उपचार के लिए फोन मात्र से अतिशीघ्र एंबूलेंस के माध्यम से चिकित्सक मौके पर मौजूद मिलेंगे। उन्होंने कहा कि चाहे कोरोना का भयंकर काल रहा हो या खेतों में टीडीदल का प्रकोप आया हो लेकिन वे हमेशा अपने इलाके के लोगों के बीच रहे हैं। जनता की सेवा करना ही वे अपना धर्म मानते हैं और जन सेवा के लिए ही राजनीति में आए हैं। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान मौजूद कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कम से कम 200 एकड़ में 100 रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से नैनो यूरिया का छिडक़ाव करें। नैनो यूरिया के बारे में किसानों को जागरूक भी करें।
बॉक्स
पाईप लाईन से ताजेवाला हैड से सिवानी क्षेत्र में लाया जाएगा नहरी पानी
उन्होंने बताया कि हरियाणा में नहरों की सुधारीकरण पश्चात नहरी पानी जब 18000 क्यूसिक से बढक़र 24000 हजार क्यूसिक हो जाएगा, तब राजस्थान के झुंझनू, सीकर व चुरू जिलों को हरियाणा द्वारा ताजेवाला हैड से पाइप लाईन के माध्यम से पानी मुहैया करवाया जाएगा। इसी के साथ ही जिला भिवानी के लिए भी एक पाइप लाईन अलग से डाली जाएगी, जिससे विशेषकर सिवानी, तोशाम व बवानीखेड़ा क्षेत्र में पानी की किल्लत दूर होगी। पाइप लाइन के माध्यम से लाए जाने वाले पानी को 100 से 200 एकड़ में बड़ी लेक बनाकर स्टोर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रोजक्ट को बजट में मंजूरी प्रदान कर दी गई है। इस पर करीब 10 से 15 हजार करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने उनके द्वारा किसानों के हितों के लिए रखी गई हर मांग को स्वीकार किया है, इसके लिए वे मुख्यमंत्री के आभारी हैं।बॉक्स
कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देना देशभर के सैन समाज का सम्मान है: जेपी दलाल
गांव बड़वा में ही सैन समाज द्वारा भी कृषि मंत्री जेपी दलाल का सम्मान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री दलाल ने कहा कि भारत सरकार द्वारा कर्पूरी ठाकुर को देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से नवाजना देशभर के सैन समाज का सम्मान है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने व्यवस्था परिवर्तन करने का काम किया है। अब से पहले यह कोई सोच भी नहीं सकता था कि एक किसान को पद्म विभूषण के सम्मान से अलंकृत किया जा सकता है। यह सोच बन गई थी देश के ऐसे सम्मान ग्रामीणों के लिए दूर की बात है। लेकिन, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इस अवधारणा को तोडऩे का काम किया है। उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर को सम्मान मिलने से देशभर के मेहनतकश समाज में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। कार्यक्रम के दौरान सैन समाज ने कृषि मंत्री को एक मांगपत्र सौंपा, जिस पर कृषि मंत्री ने मांगपत्र को हर संभव पूरा करने का आश्वासन दिया। सैन समाज द्वारा कृषि मंत्री का पगड़ी पहनाकर व फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।
बॉक्स
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने पशुपालन विभाग में बीएलईओ के पद पर कार्यरत डॉ रोहतास जांगड़ा के सेवानिवृत्ति समारोह में भी शिरकत की।जांगड़ा समाज के लोगों द्वारा कृषि मंत्री का पगड़ी बनाकर फूल वालों से अभिनंदन किया गया। रोहतास जांगड़ा 38 साल की सराहनीय पशुपालन विभाग में सरकारी सेवा के बाद आज सेवानिवृत हो गए। कृषि मंत्री ने उनके सेवानिवृत्ति समारोह में शामिल होकर शुभकामनाएं दी और कहा कि असली जन सेवा तो सेवानिवृत्ति के बाद शुरू होती है। इसलिए सेवानिवृत अधिकारी व कर्मचारी को जनहित व समाज सेवा में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।उन्होंने कहा कि रोहतास जांगड़ा ने ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा से सेवा की है इसलिए अन्य अधिकारी और कर्मचारिओ को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस अवसर पर एसडीएम वीरेंद्र सिंह, सिंचाई विभाग के एसई बलराज चौहान, डीडीएएच डॉ रविंद्र सहरावत, डॉ राजकुमार बैनीवाल,पूर्व चेयरमैन झाझरिया,चेयरमैन सुरेश खटक, अमित लोहिया, पार्षद मुकेश
डालमिया,विजय देहडू, बिक्रम जांगड़ा,मास्टर बलदेव, लाल सिंह बड़वा, मुकेश डालमिया, रोहतास श्योराण, भागीरथ जांगड़ा,विनोद कड़वासरा,बलवान बिश्नोई,हेतराम ज्यानी, सूरजमल थालोड़ ,पवन पूनिया, सत्यनारायण, थाल सिंह पुनिया, तपस्वी सिहाग, राजेंद्र, अमीलाल थालौड़, भूपसिंह, रामकुमार, बनवारी लाल, हनुमान मंडा नाथूराम जांगू,रमेश पोपली,पवन खोखर उप चेयरमैन,सुनील खोखर,रमेश वर्मा, सरपंच प्रतिनिधि सतबीर धोलू,संदीप खेड़ा,संजय रहड़,सुनील थेपड, नवीन सिरतपुरिया,ज्ञानीराम शर्मा,मास्टर परविंदर,राजेंद्र खेड़ा, अनिल झांवरी सहित ,महेंद्र भाटी,उमेद सेन,रामप्रताप सेन,काशीराम,अशोक सेन,सुमित सेन,राजेंद्र भाटी,राजेंद्र जांगड़ा,सुरजीत जांगड़ा,अजीत तंवर सहित बिश्नोई,जांगड़ा व सैन समाज के अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
***************

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!