
राष्ट्रीय आयोजन में सहभागिता पश्चात युवा किसान मिले विधायक गोपाल भार्गव से
गढ़ाकोटा
भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर के आयोजन में पुरुस्कार और प्रमाण पत्र प्राप्त करके अपने गांव वापिस आए युवा जागरूक और नवीन आधुनिक खेती करके लाभ कमाने वाले किसान कुंदन सिंह लोधी ने अपने रहली विधान सभा क्षेत्र के विधायक और पूर्व मंत्री भैया गोपाल भार्गव से मुलाकात की और शाल श्रीफल से सम्मान किया । साथ साथ अपने वाराणसी आयोजन के अनुभव बताए और कहा की खेती में नवीन नवाचार वैज्ञानिक पधतिया अपनाकर युवा किसान अपना लाभ बड़ा रहे है। साथ साथ और अन्य किसानों के प्रोत्साहित करने का कार्य भी कर रहे है। युवा किसान कुंदन सिंह लोधी ने बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद पूसा नई दिल्ली के सहयोग से भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी में दिनांक 03 से 05फरवरी 2024 तक विशाल किसान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग , सागर संभाग से प्रगतिशील कृषक के रूप में मुझे चुना गया। उत्तर प्रदेश के कृषि तथा किसान कल्याण मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही जी तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पूर्व महानिदेशक डॉक्टर मंगला राय जी द्वारा आधुनिक कृषि उद्यानिकी प्रणाली अपना कर खेती करने एवं तकनीकी प्रचार प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रीय स्तर का प्रशंसा पत्र, स्मृति चिन्ह एवं शाल देकर पुरष्कृत किया गया है। मैं बुंदेलखंड और सम्पूर्ण सागर संभाग की ओर से भारत सरकार का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। इस अवसर पर भैया गोपाल भार्गव ने युवा किसान के सम्मान प्राप्ति की तारीफ की और कहा की इस प्रकार से लगातार आगे बड़ो और अपने परिवार गांव एवम क्षेत्र का नाम रोशन करो। इस प्रकार की जागरूकता अधिक से अधिक किसानों तक पहुंचकर खेती को लाभ का धंधा बनाए और केंद्र एवम राज्य सरकार की विभिन्न किसान हितग्राही योजनाओं का लाभ उठाए